सीतामढ़ी:राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) के अवसर पर समाहरणालय (Collectorate Sitamarhi) के विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने मौजूद सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शराब का सेवन न करने को लेकर शपथ दिलवाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश को आगे ले जाने में मीडिया की भी अहम भूमिका है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर डीएम ने कहा- कोरोना संकट के दौर में मीडिया की भूमिका सराहनीय
मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि 16 नवंबर 1966 से प्रेस दिवस का आयोजन किया जा रहा है. देश की आजादी को लेकर जब आजादी के वीर जवान अंग्रेजों से लड़ रहे थे तो इसमें मीडिया कर्मियों ने भी अहम भूमिका निभाई थी,
"मीडिया कर्मियों ने ही अखबार और रेडियो के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था. प्रेस के योगदान को कोई नकार नहीं सकता है."- सुनील कुमार यादव, डीएम, सीतामढ़ी
यह भी पढ़ें-अररिया: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर परिचर्चा का आयोजन, बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी हुए शामिल
मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि इन दिनों अधिकारी और आम लोग मीडिया से डरते हैं, लेकिन स्वस्थ और सच्चे लोगों को मीडिया से ना डरने की जरूरत है और ना मीडिया कर्मियों को डराने की जरूरत है. डीपीआरओ ने कहा कि मीडिया स्वच्छ और सच्चे लोगों की मिसाल पेश कर लोगों में जागृति लाने का काम करता है.
यह भी पढ़ें- नए साल में लोगों को लग सकता है 'झटका'.. बिजली की दरों में 10% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव
बता दें कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी. जिसके परिणामस्वरूप 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई. जिसने 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया. तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है.