बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

सीतामढ़ी में वर्षों से जारी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

sitamarhi
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

By

Published : Sep 19, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:38 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से जारी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. यह अभियान 2 दिनों तक चलाया जाएगा. नगर पंचायत के चेयरमैन रणधीर कुमार ने बताया कि बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में अतिक्रमणकारियों ने लंबे समय से मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण कर लिया था. उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद इस अतिक्रमण को शत-प्रतिशत खाली नहीं कराया जा सका था.

न्यायालय ने दिया आदेश
न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटाने का यह अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिव नाथ ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी.

देखें रिपोर्ट.

प्रसार के माध्यम से सूचना
अतिक्रमण को लेकर स्थानीय न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी. जिसके आलोक में निर्धारित अवधि के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था. इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर और प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह सूचित किया गया था कि अतिक्रमण को स्वतः हटा ले.

2 दिनों तक चलेगा अभियान
इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने नोटिस और उद्घोषणा को नजरअंदाज किया था. जिसके बाद दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती कर विधि संवत अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रारंभ किया गया है और यह अभियान 2 दिनों तक चलेगा. नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से जारी अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी.

जाम की समस्या
अनुमंडल मुख्यालय होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों और सैकड़ों वाहनों का आना-जाना होता है. जिस कारण आम लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता था. जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी था. इस कारण न्यायालय के आदेश पर इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. ताकि मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details