बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी गई हिदायत - सीतामढ़ी अतिक्रमण हटाओ अभियान

सीतामढ़ी में डीएम के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि सड़कों के किनारे वह दुकान ना लगाएं. जिससे जाम की समस्या हो.

encroachment campaign in sitamarhi
encroachment campaign in sitamarhi

By

Published : Jan 5, 2021, 4:36 PM IST

सीतामढ़ी: शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराने को लेकर अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद एडिशनल एसडीएम रोचना माधुरी और डुमरा अंचलाधिकारी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के मुख्य चौक चौराहों पर सड़कों के किनारे लगाए हुए दुकानों को हटवाया.

दुकानदारों को दी गई हिदायत
मौके पर एडिशनल एसडीएम रोचना माधुरी और अंचलाधिकारी आपशा परवेज ने शंकर चौक और विश्वनाथ पुर चौक के सड़कों के किनारे दुकानों को हटवाया. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी कि सड़कों के किनारे वह दुकान ना लगाएं. जिससे जाम की समस्या हो.

ये भी पढ़ें:पटना: प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में चल रही थी शराब पार्टी, मीडिया को देखकर भागे कर्मी

जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
जाम की समस्या से निजात को लेकर लगातार जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. डुमरा कोर्ट कंपाउंड में भी अंचलाधिकारी और एडिशनल एसडीएम ने पहुंचकर अवैध रूप से खास महाल के जमीन पर डेरा जमाए अतिक्रमणकारियों से जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया. एडिशनल एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि अगली बार कोई भी दुकान खास महाल की जमीन पर बगैर बंदोबस्त के रखी जाएगी, तो उस दुकान को जब्त कर लिया जाएगा.

साथ ही कई दुकानों को एडिशनल एसडीएम ने जब्त कर नगर पंचायत के हवाले कर दिया. बता दें विगत एक सप्ताह से शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन अभियान चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details