सीतामढ़ी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Liquor Smuggling in Bihar) है. शराब के कोरोबार पर रोक लगाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है. ऐसे में सीतामढ़ी समाहरणालय के मेन गेट के बगल में शराब की खाली सैकड़ों बोतलें शराबबंदी की पोल खोल रही हैं. इस मामले में कोई भी अधिकारी बयान देने के लिए अभी आगे नहीं आया है.
इन्हें भी पढ़ें- गोपालगंज में 1 हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
समाहरणालय के मेन गेट के बगल में शराब की खाली बोतलें मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह मामला जिले में शराबबंदी की विफलता की ओर तरफ इशारा करता है. सीतामढ़ी पुलिस-प्रशासन की ओर से दावा किया जाता है कि जिले में कहीं भी शराब का कारोबार नहीं होता है. ताजा मामले में यह बात गलत साबित हुई है. दरअसल, जिला मुख्यालय के मर्यादा पथ पर स्थित समाहरणालय मेन गेट गेट के बगल में फेंके गए कूड़ेदान में करीब सैंकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद की गयीं.