बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: प्रवासी श्रमिकों को दिया जा रहा रोजगार, पेंटिंग से बनाये गए मास्क

सीतामढ़ी में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है. सभी प्रखंडों में श्रमिकों को जोड़कर कई निर्माण इकाई ने कार्य करना शुरू कर दिया है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 30, 2020, 9:38 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाने को लेकर जिला प्रशासन का प्रयास रंग ला रहा है. जीविका दीदी और प्रवासी श्रमिकों को टैग कर बड़ी मात्रा में मास्क, टी-शर्ट, बैग, झोला और गमछा का निर्माण शुरू किया जा चुका है. शनिवार को मेजरगंज और सूप्पी में निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया.

निर्माण इकाई का शुभारंभ
जिले में आ रहे प्रवासी श्रमिकों के स्किल सर्वे का कार्य किया जा रहा है. जिले में लुधियाना आदि जगहों से काफी संख्या में रेडीमेड गारमेंट्स, सिलाई, कढ़ाई आदि में दक्ष श्रमिक का आगमन हुआ है. जिले के लगभग सभी प्रखंडों में प्रवासी श्रमिकों को जोड़कर कई निर्माण इकाई कार्य करना शुरू कर चुकी है.

मेजरगंज के कुंवारी मदन पंचायत में मुस्कान जीविका ग्राम संगठन के साथ प्रवासी श्रमिकों को टैग कर निर्माण इकाई शुरू की गई है. वहीं सुप्पी प्रखंड में जीविका दीदी रुबीना की देखरेख में प्रवासी श्रमिकों को जोड़कर मास्क, टी-शर्ट, झोला, बैग और गमछा आदि की निर्माण इकाईयों का शुभारंभ किया गया.

पेंटिंग से बनाये गए बैग

20 हजार श्रमिकों का स्किल सर्वे
अभी तक लगभग 20 हजार श्रमिकों का स्किल सर्वे किया जा चुका है. जिसमें लगभग 2 हजार 800 श्रमिक रेडीमेड गारमेंट्स सिलाई आदि से संबंधित है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की ओर से दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्पी राहुल कुमार ने कहा कि सूप्पी प्रखंड में इस दिशा में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है.

सूप्पी प्रखंड की जीविका दीदी रुबीना ने बताया कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के प्रेरणा से जीविका दीदियों ने कोरोना महामारी और प्लास्टिक फ्री अभियान को देखते हुए झोला, गमछा, टी-शर्ट और टोपी पर कोरोना के खिलाफ पेंटिंग, स्लोगन, आदि से उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है. यहां का बनाया मास्क सबको भा रहा है.

टी-शर्ट पर स्लोगन लिखते श्रमिक

पेंटिंग से बनाये गए मास्क
बता दें डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया था कि प्रवासी श्रमिकों और जीविका दीदियों को मास्क निर्माण कार्य में लगाया जाए. डीएम के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण का कार्य शुरू करवाया है.

आकर्षक चित्रकला और पेंटिंग से बनाये गए मास्क, टी-शर्ट, बैग, गमछा आदि लोगों को काफी अच्छा लग रहा है. जो गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ काफी आकर्षक और किफायती भी है. यह स्थानीय निर्माण लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग जिला नियंत्रण कक्ष और सोशल मीडिया के माध्यम से इसको खरीदने को लेकर इच्छा व्यक्त कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने भी इसके लिए संपर्क नम्बर को प्रदर्शित कर दिया है.

श्रमिकों ने बनाे टी-शर्ट पर

भारी पैमाने पर मास्क निर्माण
सरकार के निर्देश के आलोक में सभी मुखिया ने सभी घरों में चार मास्क और एक साबुन उपलब्ध करवाया है. इसके अतिरिक्त सरकारी और निजी कार्यालयों में भी मास्क की आपूर्ति की जा रही है. जिले के लगभग सभी प्रखंडों में प्रवासी श्रमिकों और जीविका दीदियों ने भारी पैमाने पर मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया है. जिसका एक मात्र उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक श्रमिकों और जीविका दीदि को रोजगार मुहैया करवाना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details