बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dengue In Sitamarhi: मरीजों का एलाइजा और एनएस-1 टेस्ट शुरू, सदर अस्पताल में बना अलग वार्ड - eliza test of dengue patients

सीतामढ़ी में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 10 से अधिक लोग इस वक्त अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डेंगू मरीजों का एलाइजा टेस्ट और एनएस-1 टेस्ट शुरू हो गया है. सदर अस्पताल में इसके लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.

सीतामढ़ी में डेंगू
सीतामढ़ी में डेंगू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 5:32 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में डेंगू के 10 मरीजअस्पतालों में भर्ती हैं. इसमें छह मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दो मरीज का इलाज मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में चल रहा है. इसके अलावे एक मरीज मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती है, जबकि एक मरीज का इलाज पटना स्थित पीएमसीएच में चल रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में डेंगू के जितने भी मामले आए है, सभी मरीज दूसरे जिले या दूसरे राज्य से सीतामढ़ी आए हैं. वहीं, डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. डीएम की ओर से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें: Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 289 नए मामले, पटना से 100 मामले आए सामने

डेंगू मरीजों का एलाइजा टेस्ट शुरू:मरीजों का एलाइजा टेस्ट और एनएस-1 टेस्ट शुरू: सीतामढ़ी सदर अस्पताल में आने वाले अधिकतर मरीजों का एलाइजा टेस्ट और एनएस-1 टेस्ट किए जा रहे हैं. सिविल सर्जन सुरेश चंद्र लाल और जिला भी बीडीसी पदाधिकारी डॉ. आरके यादव लगातार संबंधित मरीजों से फीड बैक लेकर डीएम को दे रहे है. डेंगू का सबसे पहला मरीज फरवरी माह में मिला था, उसके बाद इस महीने सितंबर में सिर्फ 9 मरीज मिले है.

क्या बोले बीडीसी पदाधिकारी?:जिला बीडीसी पदाधिकारी डॉ. आरके यादव ने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह में सबसे पहला डेगू मरीज रीगा के सोनार गांव निवासी कुमकुम कुमारी थी. 14 सितंबर को दूसरा मरीज नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 3 खैरवा निवासी राजाराम ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में सामने आया, जिसका सदर अस्पताल में डेंगू की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तीसरा डुमरा प्रखंड के बरियारपुर निवासी मो. जहीर का 20 वर्षीय पुत्र आक्यूवी उमर है, जो राजस्थान कोटा से आया है. जमशेदपुर से आए शिवहर के बोचहां के नीता देवी की डेंगू की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड:17 सितंबर को बैरगनियां के दिनेश राम का 20 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसका इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में किया जा रहा है. वहीं सीजेएम अपने घर वाराणसी से आए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद बेहतर इलाज लिए पटना रेफर किया गया है. जहां बुखार आने पर सदर अस्पताल में एलाइजा जांच की गयी.

सीतामढ़ी में डेंगू के 10 मरीज:मंगलवार को शहर के सोनावती कालोनी वार्ड नंबर 23 निवासी मनीष कुमार की पत्नी सरिता जयसवाल की रिपोर्ट पाजेटिव आई है. वह बनारस से चार चक्का गाड़ी से सीतामढ़ी आ रही थी कि मोतिहारी के आसपास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इलाज के दौरान डेंगू की जांच करने पर डेगू होने की पुष्टि हुई. वहीं जमशेदपुर से आए सुरसंड के ऐनुल हक के 12 वर्षीय पुत्र अख्तर राज में डेंगू के लक्षण मिले हैं. 20 सितंबर को जांच के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल नौ मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Sep 25, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details