सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कुल 1,776 मतदान केंद्रों पर 17,37,001 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस लोक सभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला राजद के अर्जुन राय और जदयू के सुनील कुमार पिंटू के बीच माना जा रहा है.
चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
चुनाव को लेकर सुरक्षा के लिये 4,000 केंद्रीय पुलिस बल, 5,570 राज्य पुलिस, 636 गश्ती दल, 882 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 330 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. कुल 1,776 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 17,39,303 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें महिला मतदाता की संख्या 8,22,433 और पुरुषों की संख्या 9,26,814 है. वहीं अन्य 70 मतदाता हैं.