बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी, बथनाहा में वोट का बहिष्कार - 2019 election

बथनाहा के मतदान केंद्र संख्या 203 पर करीब 667 मतदाताओं ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया.

आदर्श मतदान केंद्र

By

Published : May 6, 2019, 5:18 PM IST

Updated : May 6, 2019, 5:23 PM IST

सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कुल 1,776 मतदान केंद्रों पर 17,37,001 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस लोक सभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला राजद के अर्जुन राय और जदयू के सुनील कुमार पिंटू के बीच माना जा रहा है.

चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

चुनाव को लेकर सुरक्षा के लिये 4,000 केंद्रीय पुलिस बल, 5,570 राज्य पुलिस, 636 गश्ती दल, 882 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 330 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. कुल 1,776 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 17,39,303 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें महिला मतदाता की संख्या 8,22,433 और पुरुषों की संख्या 9,26,814 है. वहीं अन्य 70 मतदाता हैं.

आदर्श मतदान केंद्र

17 आदर्श मतदान केंद्र

जिले में 17 आदर्श मतदान केंद्र के अलावा दिव्यांगों के लिये 1 विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां महिला कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान कार्य थोड़ा विलंब से शुरू हुआ.

वोट बहिष्कार के बाद दोबारा शुरू हुआ मतदान

वहीं, बथनाहा के मतदान केंद्र संख्या 203 पर करीब 667 मतदाताओं ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया. इसलिये करीब 4 घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे पदाधिकारियों की पहल के बाद मतदान कार्य शुरू किया गया.

Last Updated : May 6, 2019, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details