सीतामढ़ीः जिले के सीतामढ़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. मिथिलेश कुमार ने गुरूवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर डुमरा हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने सभा को संबोधित किया.
'पैसे लेकर टिकट देती है आरजेडी और कांग्रेस'
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आरजेडी और कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट देने के एवज में बंगला, जमीन और उनकी संपत्ति अपने नाम करा लेती है, लेकिन एनडीए में ऐसा नहीं होता.
बीजेपी और जेडीयू अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को बिना पैसे का टिकट देती है. हमारी पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं का मान सम्मान किया जाता है.
-देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी
'बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था में हुआ सुधार'
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि 2005 से पूर्व बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब थी. सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो पाता था न ही उन्हें दवा मिल पाती थी. इसलिए लोग कर्ज लेकर निजी क्लीनिक में अपनी जान बचाते थे. अधिकांश गरीबों की जान इलाज और दवा के अभाव में चली जाती थी, लेकिन 15 साल के शासनकाल में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बदल चुकी है.