सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले आठ तस्करों को गिरफ्तार (Eight Fake Currency Smugglers Arrested) किया है. सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ा गिरोह भारत-नेपाल के सीमा पर जाली नोटों का कारोबार करता है. एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गयी और 2 लाख रुपए जाली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार:मुख्य आरोपी की पहचानरीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी राजेंद्र महतो के रूप में हुई. उसके निशानदेही पर जाली नोट का अवैध कारोबार करने वाले और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग जाली भारतीय करेंसी की तस्करी भारत नेपाल के सीमा पर काफी दिनों से कर रहे थे. जिसकी जानकारी एसपी हर किशोर राय को लगी. एसपी के निर्देश के बाद टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
कई सालों से कर रहे थे तस्करी:राजेंद्र महतो के निशानदेही पर भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया थाना क्षेत्र के बंगाईगांव से बबलू झा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मुन्ना कुमार, मेजरगंज थाना क्षेत्र के सुशील तिवारी, आफताब आलम, लड्डू कुमार सहित पड़ोसी देश नेपाल के सीमा से देवी लालबाबू चौधरी को भी पुलिस ने दबोचा.
''गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लाख 37 हजार रुपये भारतीय करेंसी और 17 हजार रुपये की नेपाली करेंसी बरामद की गई. अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है.''- सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर