बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: आपदा विभाग से 4 लाख रुपए खाते में आते ही मृतक की मां बोली- 'शुक्रिया ईटीवी भारत'

सीतामढ़ी में मृतक के परिजनों के चेक बाउंस (Check Bounce of Relatives of Deceased in Sitamarhi) के मामले में ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. मिडिया की पहल बाद दो घंटे के अंदर मृतक की मां को उसकी राशि उनके खाते में भेज दिया गया है.

सीतामढ़ी में ETV भारत के खबर का असर
सीतामढ़ी में ETV भारत के खबर का असर

By

Published : Jan 15, 2022, 10:21 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में ईटीवी भारत के खबर का असर (Effect of News of ETV India in Sitamarhi) देखने को मिला है. 2 घंटे के अंदर सीतामढ़ी में मृतक के परिजन को मुआवजा मिला है. आकाश के परिजनों को अंचल अधिकारी ने मुआवजा दिया है. प्रभारी मंत्री से चेक मिलने के बाद चेक बाउंस हो गया था. वहीं, एसपी के तर्ज पर ही अब डीएम ने अधिकारी को मीडिया कर्मियों को बयान देने से मना किया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां

गौरतलब है कि सीतामढ़ी में 25 नवंबर को जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान ने अतिथिशाला में नदी में डूब जाने से हुई मौत के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के रूप में 4 लाख का चेक मृतक आकाश की मां पिंकी देवी को दिया था. लेकिन, 3 महीने बीत जाने के बाद भी राशि मृतक की मां के खाते में नहीं आई. जिसके बाद, मृतक की मां ने इसकी शिकायत जिले के कई अधिकारियों से की.

सीतामढ़ी में ETV भारत के खबर का असर मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा

मामले को लेकर ईटीवी भारत के द्वारा पूछे जाने के बाद अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश ने मृतक की मां पिंकी देवी से मिलकर बाउंस चेक लिया. और, 2 घंटे के अंदर मृतक की मां के खाते में 4 लाख रुपए जमा करा दिया. इसकी पुष्टि मृतक की मां पिंकी देवी ने भी किया है.

'शाम को उनके मोबाइल पर भी उनके खाते में 4 लाख रूपए जमा होने का मैसेज मिला है. पिंकी देवी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके खबर का असर हुआ है. मीडिया कर्मियों के सहयोग से उन्हें उनका हक मिला है.'- पिंकी देवी, मृतक की मां

चेक बाउंस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग की तरह अब जिले के सामान्य प्रशाखा के कोई भी अधिकारी मीडिया कर्मियों को किसी भी मामले की पुष्टि नहीं करेंगे. ना ही बयान देंगे. इधर डीएम के इस कार्रवाई की जानकारी लगते ही जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने इसकी निंदा की.

'जिला प्रशासन अब राजनीतिक दल की तरह है. किसी भी मामले की जानकारी आम लोगों को देने से कतरा रहा है. सरकार के इशारे पर जनता को गुमराह करने का सिलसिला जारी है. जनता को हक है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें उनके हक और मामले की जानकारी मिली. लेकिन, जिला प्रशासन इसे छुपाने और दबाने में लगा है.'- मोहम्मद शम्स शाहनवाज, अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस

ये भी पढ़ें-खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!

ये भी पढ़ें-VIDEO: मास्क नहीं लगाया तो पुलिस ने काटा चालान, फाइन देने में देरी हुई तो दारोगा ने जड़ा थप्पड़

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details