बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना के मद्देनजर डुमरा थाना पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान - corona virus

कोरोना वायरस के मद्देनजर डुमरा थाना पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया. थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान दारोगा कासिम राय ने लोगों को जागरूक किया.

sitamadhi
कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान

By

Published : Dec 2, 2020, 2:22 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार के दिशा निर्देश के बाद जिला प्रशासन लगातार जिले में जागरुकता अभियान चला रहा है. डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के निर्देश के बाद डुमरा थाने में पदस्थापित दारोगा कासिम राय ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर कोरोना वायरस के मद्देनजर जागरुकता अभियान चलाया.

न्यायालय परिसर में चला जागरुकता अभियान
डुमरा थाना क्षेत्र के शंकर चौक हनुमान चौक विश्वनाथ पुर चौक और कैलाश पुरी चौक पर दरोगा कासिम राय के द्वारा कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. दारोगा कासिम राय के द्वारा लगातार लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाने और हाथों को बार-बार धोने की अपील की जा रही थी.

अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मास्क का करें उपयोग
जागरुकता अभियान के दौरान दारोगा ने लोगों से कहा कि वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब भी घर से निकले तो मास्क का उपयोग करें और हाथों को बार-बार धोएं. उन्होंने कहा कि अगर वह कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उनका परिवार भी इससे प्रभावित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details