बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर ने दारोगा को पीटा, गंभीर रूप से घायल - sitamarhi news

सड़क पर खड़े वाहन को साइड करने को लेकर हुए विवाद में उत्पाद विभाग के दरोगा ने डुमरा थाने के दरोगा और पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में डुमरा थाने के एक दरोगा सहित एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

दारोगा
दारोगा

By

Published : Sep 8, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:14 PM IST

सीतामढ़ीःजिले में गाड़ी साइड करने को लेकर पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर ने डुमरा थाने के दारोगा के साथ मारपीट की. जिसमें दारोगा सहित एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया. उत्पाद विभाग के दारोगा को डुमरा थाने ने हिरासत में ले लिया है.

वाहन साइड करने को लेकर हुआ विवाद
सोमवार को डुमरा थाना क्षेत्र के भीषा चौक के पास सड़क पर खड़े वाहन को साइड करने को लेकर हुए विवाद में उत्पाद विभाग के दरोगा ने डुमरा थाने के दरोगा और पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की मारपीट में डुमरा थाने के एक दरोगा सहित एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डुमरा पीएचसी में पुलिसकर्मियों का इलाज
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया. दरोगा के एन प्रसाद का मारपीट में सर फट गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका डॉक्टरों ने समुचित इलाज किया. दारोगा ने बताया कि थाना क्षेत्र के भीषा चौक पर वाहन सड़क पर खड़ी थी और उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वहां खड़े थे. वाहन को साइड करने के लिए कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज करनी शुरू कर दी. मारपीट किया जिसमें ईट से प्रहार करने पर उनका सर फट गया. एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

सब इंस्पेक्टर को डुमरा थाने ने हिरासत में लिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार को हिरासत में ले लिया. वहीं, मामले को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया गया है कि मामले की छानबीन की जा रही है. वरीय अधिकारियों से आदेश प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details