बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: डुमरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया रोको-टोको अभियान

सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए जिला पुलिस लगातार लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही है. वहीं डुमरा थाना अध्यक्ष ने लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील की.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Sep 15, 2020, 9:34 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में मंगलवार को डुमरा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए रोको और टोको अभियान चलाया गया. इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने लोगों से मास्क पहन्ने की भी अपील की. वहीं इस दौरान पुलिस बल की ओर से मास्क को लेकर गाड़ियों को रोका जा रहा था.

मास्क का किया वितरण
रोको और टोको अभियान को लेकर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के शंकर चौक, बरी बाजार, संतोषी चौक, कुमार चौक, हनुमान चौक और विश्वनाथ पुर चौक पर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों और बगैर मास्क के वाहन चला रहे लोगों को जुर्माना किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने जुर्माने के बाद लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया.

लोगों से मास्क पहनने की अपील
डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लोग सजग और सतर्क रहें. मास्क का प्रयोग करें, हाथों को बार-बार धोए और लोगों से बात करते हुए दो से तीन गज की दूरी बनाकर रखें. वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details