सीतामढ़ी:जिले में वर्षा नहीं होने के कारण सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे किसान और व्यवसायी दोनों ही परेशान है. आम लोग भी इस गर्मी के कारण काफी परेशान है. वहीं, किसान सब्जी और फल के झुलस जाने के कारण आर्थिक तंगी झेलने को विवश हो गए हैं.
स्थानीय किसानों का कहना है कि सुखाड़ के कारण सब्जी और फलों की पैदावार कम हुई है. इस कारण से बाजारों में हरी सब्जी, फल और अन्य जरूरतों के समान में काफी मूल्य वृद्धि हुई है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही उन लोगों ने कहा कि रोहिणी शुरू होते ही किसान धान की रोपनी के लिए बीज डालते थे. लेकिन बारिश नहीं होने के कारण किसान धान का बीज भी नहीं गिरा पाए हैं. इसलिए इस बार धान की खेती नहीं होने की भी संभावना बनी हुई है.
महंगाई से क्रेता भी परेशान