सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर है. जिले के लोगों से लगातार जिला प्रशासन अपने-अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहा है. ऐसे में जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को सूखा राशन और टीएचआर के लाभार्थियों के बीच सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है.
घूम-घूमकर लोगों को कर रही जागरुक
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं. साथ ही सेविका सहायिका अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर सभी घरों में जाकर लोगों को चमकी बुखार और कोरोना वायरस के बारे में बता रही हैं. वहीं, जिले से बाहर आने वाले लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को देने की बात भी कह रही हैं.
आंगनबाड़ी सेविका लोगों को कर रही जागरुक मेडिकल टीम घर-घर जाकर कर रही सर्वे
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ मेडिकल टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. आंगनबाड़ी सेविका नीलम देवी ने कहा कि हम लोगों ने ठाना है कि किसी भी हाल में कोरोना के संक्रमण को सीतामढ़ी में फैलने से रोकना है. वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लोगों से अपील कर रही है कि आप इन सेविकाओं का साथ सहयोग करें.
डीएम ने कहा जिले के लोग सजग होकर रहें
डीएम लगातार लोगों से अपील कर रही है कि यह समय काफी सजग होकर रहने का है. आपसी सहयोग से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं. सजगता और संयम रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं. निश्चित रूप से सभी को इसका पालन करना चाहिये. उन्होंने कहा कि आप सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें. हम आपकी सहायता को लेकर 24 घंटे तैयार हैं.