सीतामढ़ी: जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के खरका कस्तूरबा बालिका विद्यालय के छात्रावास में गुरुवार की रात 4 की संख्या में आए शराबी युवकों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान विरोध करने पर शराबियों ने महिला वॉर्डन ममता कुमारी, गार्ड हुकुमदेव यादव और महिला रसोइया को पीटकर कर घायल कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय बोखरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
सीतामढ़ी: गर्ल्स हॉस्टल पहुंच शराबियों ने मचाया उत्पात, एक गिरफ्तार 3 फरार - छात्रावास
शराबी युवकों ने छात्रावास में रह रही छात्राओं के साथ भी छेड़खानी का प्रयास किया. लेकिन छात्राओं ने कमरे के अंदर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
शराबी युवकों ने छात्रावास में रह रही छात्राओं के साथ भी छेड़खानी का प्रयास किया. लेकिन छात्राओं ने कमरे के अंदर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना की सूचना छात्रावास में रह रही सभी छात्राओं ने अपने परिजनों को दी . उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा. वहीं, 3 अन्य फरार हो गए. पकड़ा गया युवक शराब के नशे में था, जिसकी पहचान बंसी केस के कुमार के रूप में की गई है.
छात्राओं को भेजा गया घर
गिरफ्तार बंसी केस का ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, जिसमें अल्कोहल की पुष्टि की गई है. वहीं, बंसी केस ने बताया कि इस घटना में उसका साथी अभिषेक कुमार, कन्हाई कुमार, गौरव कुमार और रतन झा शामिल थे. पुलिस वॉर्डन ममता कुमारी के बयान पर मामला दर्ज कर फरार हुए युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद डरी सहमी सभी छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है.
- कस्तूरबा बालिका विद्यालय छात्रावास में कुल 35 छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं. लेकिन घटना के दिन करीब 15 छात्राएं मौजूद थी. थानाध्यक्ष का बताना है कि इस घटना में शामिल अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए कार्रवाई की जा रही है.