सीतामढ़ीःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. तमाम तस्वीरों के बीच एक तस्वीर सीतामढ़ी से सामने आयी है. एक शराबी ने सीतामढ़ी पाटलिपुत्र ट्रेन (Sitamarhi Patliputra Train) को रोक डाला. पुल पर वह साइकिल लेकर खड़ा हो गया. ट्रेन के ड्राइवर को ब्रेक लगानी पड़ी. 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. इस दौरान ड्राइवर ने ट्रेन से उतरकर शराबी को दो-चार थप्पड़ जड़ा. तब जाकर उसका नशा उतरा और साइकिल को हटा कर ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया. किसी ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें- रो-रोकर बोली मां- 'मेरे नशेड़ी बेटे ने घर बर्बाद कर दिया, इसलिए जंजीर से बांधा'
बता दें कि ट्रेन रुनीसैदपुर में नदी पर बने रेलवेपुल पर थी. रफ्तार धीमी होने के कारण ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. कई बार हॉर्न मारा. ट्रेन पर से ही उन्होंने शराबी को हटने को कहा. लड़खड़ाते हुए शराबी जब नहीं हटा तो ड्राइवर ट्रेन से उतर गए. पहले तो बहसबाजी हुई. फिर दो-चार थप्पड़ मारा. तब जाकर शराबी साइकिल लेकर साइड हटा. ट्रेन 10 मिनट रुकी रही.