बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: इस नशेड़ी को देखिए, बीच ट्रैक पर साइकिल लगाकर रुकवा दी ट्रेन - etv bharat bihar

सीतामढ़ी में शराबबंदी की पोल खोलता वीडियो वायरल हो रहा है. एक शराबी नशे में ट्रेन को रुकवा देता है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच पुल पर वह साइकिल लेकर है. ड्राइवर से वह बहस कर रहा है. लोगों ने बताया कि ट्रेन को करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ा. पढ़ें रिपोर्ट...

सीतामढ़ी में शराबी ने ट्रेन रुकवाया
सीतामढ़ी में शराबी ने ट्रेन रुकवाया

By

Published : Dec 17, 2021, 9:06 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं. तमाम तस्वीरों के बीच एक तस्वीर सीतामढ़ी से सामने आयी है. एक शराबी ने सीतामढ़ी पाटलिपुत्र ट्रेन (Sitamarhi Patliputra Train) को रोक डाला. पुल पर वह साइकिल लेकर खड़ा हो गया. ट्रेन के ड्राइवर को ब्रेक लगानी पड़ी. 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. इस दौरान ड्राइवर ने ट्रेन से उतरकर शराबी को दो-चार थप्पड़ जड़ा. तब जाकर उसका नशा उतरा और साइकिल को हटा कर ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया. किसी ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें- रो-रोकर बोली मां- 'मेरे नशेड़ी बेटे ने घर बर्बाद कर दिया, इसलिए जंजीर से बांधा'

बता दें कि ट्रेन रुनीसैदपुर में नदी पर बने रेलवेपुल पर थी. रफ्तार धीमी होने के कारण ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. कई बार हॉर्न मारा. ट्रेन पर से ही उन्होंने शराबी को हटने को कहा. लड़खड़ाते हुए शराबी जब नहीं हटा तो ड्राइवर ट्रेन से उतर गए. पहले तो बहसबाजी हुई. फिर दो-चार थप्पड़ मारा. तब जाकर शराबी साइकिल लेकर साइड हटा. ट्रेन 10 मिनट रुकी रही.

सीतामढ़ी में शराबी ने ट्रेन रुकवाया

ट्रेन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन में बैठे लोगों ने भी उसे समझाया. थक हारकर ट्रेन का ड्राइवर नीचे उतरा था. युवक को हटाने के प्रयास में वह युवक ड्राइवर से ही उलझ गया. बाद में ड्राइवर ने युवक को थप्पड़ मारे. तब जाकर उसका नशा उतरा.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से संदिग्ध मौत पर बोले चिराग- 'हकीकत सुनना ही नहीं चाहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details