सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने कहा कि माता सीता के बिना राम अधूरे हैं. अयोध्या की तर्ज पर बिहार सरकार भी माता सीता की जन्म भूमि को डेवलप करेगी. इसी को लेकर सरकार ने 72 करोड़ 47 लाख रुपए दिए हैं. जल्दी डेवलपमेंट का काम शुरू हो जाएगा. बैठक में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi News: वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने किया प्रदर्शन, 400 की जगह 3 हजार हो पेंशन
नहीं होगा जल जमावः अशोक चौधरी ने कहा कि सीतामढ़ी में तकरीबन 126 करोड़ की लागत से नगर निगम की विभिन्न गलियों और मुख्य मार्गों पर नाले का निर्माण कराया जाएगा ताकि बरसात के समय में जलजमाव ना हो. मंत्री ने कहा कि अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि सब डिविजनल हेड क्वार्टर और जिला मुख्यालय सहित शहर में हॉस्पिटल में निर्बाध बिजली की व्यवस्था की जाए, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. मंत्री ने कहा कि इसको लेकर एक टीम भी बनाई गई है.
नर्सिंग होम और जांच घर की होगी जांचःप्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिले में चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम और जांच घर को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम जांच करेगी कि सरकार के माप दंड के अनुसार नर्सिंग होम और जांच घर चलाए जा रहे हैं या नहीं. जांच घरों में टेक्नीशियन है या नहीं. जिन जांच घरों में टेक्नीशियन और सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं किया जाएगा उन जांच घरों को और प्राइवेट नर्सिंग होम को सील किया जाएगा. सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.