बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: डॉ. RCS वर्मा ने संभाला नए सिविल सर्जन का पदभार - जिला प्रशासन

ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. आरसीएस वर्मा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटना है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और कर्मियों के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के सहयोग से इस वैश्विक आपदा पर नियंत्रण रखने के लिए वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे और इसके रोकथाम के लिए निरंतर काम जारी रहेगा.

डॉ. RCS वर्मा
डॉ. RCS वर्मा

By

Published : Apr 7, 2020, 5:13 PM IST

सीतामढ़ी :डॉ. आरसीएस वर्मा को जिले का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. मंगलवार को उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. कामेश्वर प्रसाद से कामकाज का प्रभार लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के चिकित्सक और कर्मियों के साथ अस्पताल के सभी विभागों का जायजा लिया.

'कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटना है'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. आरसीएस वर्मा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटना है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और कर्मियों के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के सहयोग से इस वैश्विक आपदा पर नियंत्रण रखने के लिए वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे और इसकी रोकथाम के लिए निरंतर काम जारी रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास'
सिविल सर्जन डॉ. आरसीएस वर्मा ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी. साथ ही इस समय अगर कोई अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अंदर जो भी कमियां हैं, उसे दूर करने के लिए विभाग से पत्राचार किया जाएगा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास जारी रहेगा.

सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के चिकित्सक और कर्मियों के साथ की बैठक

'क्वारेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का करेंगे निरीक्षण'
डॉ. आरसीएस वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में जितने भी क्वारेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. उन सभी का निरीक्षण किया जाएगा. अगर किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाएगी, तो उसे जल्द दूर कर बेहतर बनाया जाएगा. ताकि इस आपदा की घड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या आड़े ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details