बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में डबल मर्डर: सनकी ने दो मासूम की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी भी हुई घायल - murder in sitamarhi

सीतामढ़ी में डबल मर्डर (Double Murder in Sitamarhi ) की जानकारी मिली है. एक वहशी पिता ने अपने दो बच्चों को को चाकू से गोदकर मार डाला. साथ ही पत्नी को भी अधमरे हालत में छोड़कर भाग गया. मौके पर ही दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

सीतामढ़ी में डबल मर्डर
सीतामढ़ी में डबल मर्डर

By

Published : Nov 19, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 11:58 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार केसीतामढ़ीमें एक सनकी पिता ने अपने दो बच्चों को चाकू गोदकर मार (Father murdered two children in Sitamarhi) डाला. शनिवार की अहले सुबह बरहरवा एनएच के समीप एक खेत में दो बच्चे का शव मिला. वहीं पास में एक महिला भी अधमरी पड़ी थी. यह घटना जिले के डुमरा थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी: बच्चे की हत्या की कोशिश, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

सीतामढ़ी में डबल मर्डर

पुलिस कर रही मामले की जांचःखेत में दो बच्चों के शव और एक घायल महिला के होने की सूचना मिलते ही पास के गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. हत्या की की सूचना मिलते ही डुमरा थानध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घायल अवस्था में पड़ी महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और मृत दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

सनकी पिता ने की दो बच्चों की हत्याःस्थानीय लोगों ने बताया कि एक सनकी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी की हत्या की नीयत से धारदार हथियार से वार किया. इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई और पत्नी जख्मी हो गई. इसके बाद उसने तीनों को जलाने की नीयत से पुआल में आग लगा दी. हालांकि समय रहते और स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और वहां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. तब तक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी.

घर से घुमाने के बहाने लाकर दिया घटना को अंजामः स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल महिला के अनुसार उसका पति पड़ोसी देश नेपाल के गौशाला निवासी रोशन साह अपने दो वर्षीय पुत्र और चार वर्षीय पुत्री को घुमाने के बहाने अपने घर से लेकर निकला था. रोशन ने अपनी पत्नी से कहा था कि उसे वह मायके इनरवा भी घुमा देगा. इसी दौरान हत्यारे रोशन ने सीतामढ़ी से शिवहर जिले को जोड़ने वाली एनएच-104 बरहरवा के पास एक खेत में अपने दोनों बच्चे को धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं पत्नी सानू देवी को भी घायल कर दिया.

साक्ष्य मिटाने के लिए की जलाने की कोशिशः ग्रामीणों के अनुसार रोशन ने साक्ष्य मिटाने की नीयत शव को जलाने की कोशिश की और पास में रखे पुआल को लाकर आग लगा दी. तभी स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई और सभी के सहयोग आग बुझाने दौड़े. जब तक लोग वहां पहुंचते रोशन वहां से भाग निकला था. लोगों ने आग पर काबू पाया तो देखा दो बच्चे मृत पड़े हैं और महिला घायल है. आरोपी रोशन की शादी भारत नेपाल की सीमा सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में हुई है.

"हमलोग जब यहां पहुंचे तो देखा एक लड़का और लड़की मृत पड़े थे और एक महिला घायल पड़े थे. महिला से पूछने पर बताया कि मेरे पति मुझे इनरवा ले जा रहे थे. इसी बीच यहां लाकर दोनों बच्चों को और मुझे मार दिया. मैं किसी तरह बच गई"- भोला साह, स्थानीय

Last Updated : Nov 19, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details