सीतामढ़ीःजिले में डुमरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से एक मामला सामने आया है. जहां एक पति ने ना केवल पत्नी को मार पीट के घायल कर घर से बाहर निकाला बल्कि अपने चार बच्चों को बाहर निकाल दिया. इस घटना का विरोध करने पर अपनी 70 वर्षीय मां को भी घर से बाहर निकाल दिया.
सीतामढ़ीः पति ने पत्नी और बच्चों को बेरहमी से पीटा, विरोध करने पर मां को निकाला घर से बाहर - husband brutally beaten his wife and children
पीड़िता ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पति हमेशा उससे मारपीट किया करता था. विरोध करने पर उसका खाना पीना भी बंद कर देता था. हद तब हो गयी जब पति ने उसे घर से बाहर बने जानवरों के घर में रहने को विवश कर दिया.
घरेलू विवाद का मामला
मामले के बारे में पीड़िता ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पति हमेशा उससे मारपीट किया करता था. विरोध करने पर उसका खाना पीना भी बंद कर देता था. हद तब हो गयी जब पति ने उसे घर से बाहर बने जानवरों के घर में रहने को विवश कर दिया. पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने घर से बाहर निकाल दिया.
आरोपी पति पर मुकदमा दर्ज
लगातार हो रहे अत्याचार से परेशान पीड़िता ने न्याय के लिए अपनी फरियाद एसपी अनिल कुमार से की. पुलिस आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश डुमरा थाने को दिया. जहां पीड़िता के लिखित बयान पर आरोपी पति के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.