सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस और लॉक डाउन को लेकर प्रखंड के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. पड़ोसी जिला शिवहर, मोतिहारी, दरभंगा और मधुबनी में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बात की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सीतामढ़ी: DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - dm abhilasha kumari sharma
सीतामढ़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से करवाएं.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पड़ोसी जिलों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद विशेष सतर्कता बरतें. बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी साझा करें. उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने प्रखंडों में लोगों से अपील करें कि कोरोना की महामारी से बचाव का मात्र एक उपाय सोशल डिस्टेंस और अपने-अपने घरों में रहना है. साथ ही बाहर से जो व्यक्ति जिले में प्रवेश कर रहा है, उसकी जानकारी साझा करें. डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए गए 193 में से 173 की जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें सभी नेगेटिव है.
अधिकारियों को दिया निर्देश
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से अब तक जिले में एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं मिला है. लोग अगर इसी तरह सहयोग करेंगे, तो हम लोग इस महामारी पर जीत दर्ज कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन सख्ती से करवाएं. तभी कोरोना पर काबू पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का मामला नहीं मिलने से कुछ अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लेकिन थोड़ी सी लापरवाही के कारण हम कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं.