बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे DM, लोगों से मास्क पहनने की अपील - सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमण

सीतामढ़ी में डीएम सुनील कुमार यादव ने जागरुकता अभियान (Awareness Campaign In Sitamarhi) के तहत खुद सड़क पर उतर कर लोगों की गतिविधियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों की क्लास भी लगाई.

जागरुकता अभियान
जागरुकता अभियान

By

Published : Jan 8, 2022, 7:18 PM IST

सीतामढ़ीःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण (Corona In Sitamarhi) को देखते हुए डीएम सुनील कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने कई दुकानों में जाकर दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही मास्क पहनने (DM Sunil Kumar appeal To People) की अपील की. डीएम ने शहर में बगैर मास्क के घूम रहे लोगों की क्लास भी लगाई.


ये भी पढ़ेंःBihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 4526 नए मरीज मिले, पटना बना हॉटस्पॉट

जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से सजग और सतर्क रहें. इसे लेकर लगातार जिले के विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों से मार्क्स पहनने की और 2 गज की दूरी बनाने की अपील की जा रही है. उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय सजगता है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अनावश्यक घरों से ना निकले.

वहीं, डीएम सुनील कुमार यादव ने शहर में बगैर मास्क के घूम रहे लोगों की क्लास लगाई. कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बगैर मास्क के किसी भी व्यक्ति को दुकान में इन नहीं करने दें और उनसे कोई सामान भी ना बेचें. मौके पर कई दुकानदारों से मास्क नहीं पहनने के कारण फाइन भी लिया गया.

ये भी पढ़ें-ब‍िना टीका लगे ही फोन पर आ गया वैक्सीन लेने का मैसेज, किशनगंज में टीकाकरण अभियान पर सवाल

इसके साथ ही शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने तिरहुत उसना राइस मिल का औचक निरीक्षण भी किया इस दौरान डीएम ने चावलों की सैंपल टेस्टिंग भी की. इस दौरान उन्होंने राइस मिल संचालक से कहा कि चावल के गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता न करें. जिलाधिकारी ने चावल की गुणवत्ता को लेकर टेस्टिंग के दौरान कमी पाए जाने पर मिल संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि चावल की गुणवत्ता में सुधार करें.

डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को गुणवत्तापूर्ण चावल ही पहुंचने चाहिए. गुणवत्ता को लेकर कोई भी शिकायत मिली तो सीधी कार्रवाई की जाएगी. वही सीएमआर की गति और बढ़ाने का भी निर्देश दिया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details