बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन- DM - bihar mahasamar 2020

जिले के सीतामढ़ी विधानसभा, बेलसंड विधानसभा और रुनीसैदपुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी. तीन सीटों के लिए कुल 36 प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

सीतामढी
सीतामढी

By

Published : Nov 1, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:34 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया. जिले की 3 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को वोटिंग होगी. इसमें सीतामढ़ी विधानसभा, बेलसंड विधानसभा और रुनीसैदपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है.

"मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 1,189 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए कुल 5,055 मतदानकर्मी लगाए गए हैं. निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा."- अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम

देखे वीडियो
दूसरे चरण में 3 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 36 प्रत्याशी मैदान में हैं. सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 लाख 59 हजार 145 मतदाता करेंगे. बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 2 लाख 35 हजार 288 मतदाता वोटिंग में भाग लेंगे. जबकि रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 लाख 56 हजार 224 मतदाताओं को करना है.

एसपी ने कीशत-प्रतिशत मतदान की अपील
"विधानसभा चुनाव को लेकर वांछित लोगों को जिला बदर किया जा चुका है. जिले में हर हाल में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर जिला पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदाताओं से निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करता हूं." - अनिल कुमार, एसपी

दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सीतामढ़ी की तीन विधानसभा सीट सहित पूरे बिहार के 17 जिलों के कुल 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर चुनाव हो चुका है. वहीं, चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details