बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बाढ़ से लोगों की जिंदगी बेहाल, DM ने हंगामा नहीं करने का किया अपील - Bihar news

सीतामढ़ी में लगातार बारिश से बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, डीएम ने इसको लेकर बाढ़ पीड़ितों से अपील किया कि कोई भी राहत राशि को लेकर हंगामा नहीं करे. सभी को दिया जाएगा.

सीतामढ़ी

By

Published : Jul 20, 2019, 9:46 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के16 प्रखंड के 179 पंचायतों में करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. यहां बाढ़ से 27 लोगों की मौत भी हो चुकी है. किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. इससे यहां लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है.

जिला प्रशासन का दावा है कि अब तक एक लाख बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता की राशि दी जा चुकी है. 126 भोजनालय चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही दस हजार से अधिक राहत पैकेट का वितरण किया जा चुका है. 27 मृतकों के परिजनों में 11 मृतक के परिवार को 4- 4 लाख का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों का बताना है कि प्रशासनिक स्तर पर अब तक उनकी कोई भी सहायता नहीं की गई है.

डीएम हंगामा नहीं करने का किया अपील
डीएम रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि यहां चार लाख से अधिक परिवार बाढ़ से पीड़ित हैं. अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को भुगतान किया जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से अपील किया कि राहत राशि को लेकर हंगामा नहीं करे. सभी को भुगतान किया जाएगा.

स्थानीय और डीएम का बयान

बाढ़ की चपेट में अधिकांश क्षेत्र
बता दें कि सीतामढ़ी में लगातार बारिश से बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सुरसंड, बेलसंड, रुनीसैदपुर, परसौनी, धनकौल, मारर, मधकौल, तरियानी छपरा, पिरसियां, रमनी, कौर्रा, शौली, रुपौली सहित सीतामढ़ी और शिवहर जिले का अधिकांश गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details