सीतामढ़ी: जिले के16 प्रखंड के 179 पंचायतों में करीब 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. यहां बाढ़ से 27 लोगों की मौत भी हो चुकी है. किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. इससे यहां लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है.
जिला प्रशासन का दावा है कि अब तक एक लाख बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता की राशि दी जा चुकी है. 126 भोजनालय चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही दस हजार से अधिक राहत पैकेट का वितरण किया जा चुका है. 27 मृतकों के परिजनों में 11 मृतक के परिवार को 4- 4 लाख का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों का बताना है कि प्रशासनिक स्तर पर अब तक उनकी कोई भी सहायता नहीं की गई है.