बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार महासमर 2020' की तैयारियां तेज, सीतामढ़ी में DM-SP ने की समीक्षा बैठक

चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. लगातार बैठकें आयोजित करके तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Oct 5, 2020, 6:17 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान होने के बाद तैयारियां और तेज हो गई हैं. इस क्रम में सीतामढ़ी में डीएम और एसपी ने समीक्षा बैठक की. रीगा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक बैठक में 23-रीगा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह-भूमि सुधार उप-समाहर्ता की ओर से सभी कोषांगों की ओर से किए गए कार्यों का पीपीटी के माध्यम से जायजा लिया गया.

मौके पर डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन पूरी सख्ती के साथ सुनिश्चित कराएं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से ईवीएम/वीवीपैट की जागरुकता से सम्बन्धित जानकारी ली गई और निर्देश दिया कि कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी और सभी एसएसटी और एफएसटी को निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण करते रहें. सभी चिन्हित संवेदलशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखें. अवैध शराब, पैसों का लेन-देन पर निगरानी रखने को भी कहा गया.

पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाने को कहा. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन में विधि-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होती है, इसलिये सभी थाना प्रभारी, बीडीओ और सीओ के साथ तालमेल बनाकर लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें और कड़ी नजर रखें. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखनी होगी. सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालो के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कार्रावाई करना सुनिश्चित करेंगे.

नामांकन की तैयारियों का लिया जायजा
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन की तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि नामांकन के समय कोविड संबंधी दिशा -निर्देशों का पालनअवश्य करें. सभी बूथों पर सुनिश्चित आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता ससमय हो जानी चाहिए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए सभी जगह थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रहेगी. सभी बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा और सभी कर्मी मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे.

तेज किया जाएगा जागरुकता कार्यक्रम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कोषांग की ओर से चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें जिलाधिकारी ने सेल्फी पॉइंट और रंगोली का निरीक्षण किया. उन्होंने इसमें तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्र कोविड के आलोक में पूर्णरूप से सुरक्षित बनाये जाएंगे ताकि जिले के मतदाता निर्भीक होकर अपना मत दे सकें. उन्होंने चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमो की प्रशंसा करते हुए लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाते रहने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, डीडीसी तरनजोत सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, आदर्श आचार संहिता नोडल पदाधिकारी शम्भू कुमार, ओएसडी विकास कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details