सीतामढ़ी: एक तरफ जहां बीमारी ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. तो वहीं, इस वक्त हर तरफ परेशानियों का आलम जारी है. प्रवासी बाहर भी डर के साये में हैं और यहां लौटकर सिस्टम की मार से परेशान हैं, इसी क्रम में मिल रही शिकायतों के चलते जिलाधिकारी ने एसपी के साथ क्वॉरंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. साथ ही श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण भी किया.
सीतामढ़ी: DM-SP ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्य आने वाले प्रवासी मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में कई शिकायतें की, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया.
डीएम-एसपी ने श्रमिकों से क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया फीडबैक
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे श्रमिकों से क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर पूछताछ की. वहीं, डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर बन रहे खाने के मेन्यू को लेकर रसोईघर का निरीक्षण किया. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण
जिले में आने वाले श्रमिकों का रेलवे स्टेशन पर ही डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद रेंडम सर्वे किया जा रहा है. इधर, शुक्रवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर निरीक्षण के दौरान डीएम ने श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया.