सीतामढ़ी:कोरोना वायरस की महामारी को लेकर जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए लोगों से अपने-अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देती नजर आ रही हैं. डीएम राज्य सरकार को भी कोरोना वायरस को लेकर जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दे रही हैं.
DM-SP की अपील- सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखकर करें खरीदारी - Lockdown in Bihar
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा जिले के लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने और अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही हैं. वे लगातार अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक कर रही हैं.
डीएम-एसपी ने किया दुकानों का किया निरीक्षण
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने किरण चौक, मेहसौल चौक, जानकी स्थान, शंकर चौक स्थानों पर पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया. डीएम ने दुकानदार और ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की. डीएम-एसपी ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि भीड़ लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा मानकों का रखें ख्याल
मौके पर डीएम ने दुकानदारों को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए हमें हर-हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. किसी भी सूरत में कोरोना के संक्रमण को सीतामढ़ी में फैलने से रोकना है. यह समय बहुत ही मजबूती और धैर्य से सोशल डिस्टेंस के पालन का है.