सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर हैं और जिले में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही हैं. वहीं, इस बीच फंसे लोगों की आवश्यकताओं का भी ख्याल रख रही हैं. डीएम को सूचना प्राप्त हुई कि शहर के वार्ड संख्या तीन में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनके सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. इन घरों में कई दिनों से खाने के लिए कुछ भी नहीं है.
30 भूखे परिवारों को दिया गया राशन
इस सूचना के आधार पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा और अपर एसडीओ सदर को सूचना की पुष्टि करने के लिए कहा गया. इसके बाद डीएम ने जनसमस्याओं को हल करने का आदेश दिया. तत्पश्चात दोनों पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर 30 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया.