बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, DM ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा - Assembly elections in Sitamarhi

जिला प्रशासन ने विधानसभी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. डीएम सहित अन्य अधिकारी मतदाम केंद्रों का भौतिक सत्यापन में जुटे है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jun 19, 2020, 7:26 PM IST

सीतामढ़ीः जिले में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

अधिकारी खुद कर रहे हैं बूथों का सत्यापन
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, सभी निर्वाचक निबंधन अधिकार और सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी स्वयं बूथों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं. साथ ही बूथों पर उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का भी जायजा लिया जा रहा है.

मतदान केंद्रों का जायजा लेने के दौरान डीएम

चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस क्रम में बूथों का सत्यापन किया गया. साथ ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारी में तमाम राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासन भी जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details