बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- कृषि कार्य लॉकडाउन से मुक्त - जिला कृषि पदाधिकारी

जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा लॉकडाउन कि परिस्थिति में अपने जिले की गतिविधियों को लेकर काफी सक्रिय हैं. बुधवार को एक बार फिर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

review
review

By

Published : May 6, 2020, 10:58 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के वरीय पदाधिकारियों, कृषि व उद्यान आदि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. लॉकडाउन में फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं के संबंध में समीक्षा की गई. इसमें पाया गया कि सब्जी एवं फलों की उपलब्धता में कोई विशेष समस्या नहीं है. साथ ही मौसमी फल की बिक्री भी स्थानीय रूप से हो रही है.

कृषि कार्य लॉकडाउन से मुक्त- डीएम

डीएम ने कहा कि जिले के किसानों को उत्पादन एवं विपणन में यदि आवागमन की समस्या हो रही है तो जिला कृषि पदाधिकारी या सहायक निदेशक उद्यान से पहचान पत्र अथवा पास बनवा सकते हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि कृषि एवं विपणन कार्य लॉकडाउन से पूर्ण रूप से मुक्त है और इस संबंध में किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.

विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा

समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आंधी, ओलावृष्टि वगैरह से हुई फसल क्षति का आकलन कार्य किया जा रहा है. इसका समेकित प्रतिवेदन जल्द ही जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अतिरिक्त लॉकडाउन 3.0 का अनुपालन, जिले में प्रवासी श्रमिकों छात्रों आदि के आगमन, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, राशन वितरण, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैम्प की व्यवस्था को लेकर भी डीएम ने वरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.

अधिकारियों को अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश

डीएम ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में लॉकडाउन 3.0 के तहत जिन दुकानों को खोला जाना है या निर्माण कार्यों को शुरू किया जाना है उसके संबंध में जिला प्रशासन शीघ्र ही जिले की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है ताकि जिला प्रशासन के लिए गए निर्णय की सूचना जनता तक पहुंचाई जा सके. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी और जिला उद्यान पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details