सीतामढ़ी:डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में परसौनी, सोनवर्षा, डुमरा, बथनाहा, रुन्नीसैदपुर में लक्ष्य के अनुसार काफी कम मानव दिवस का सृजन कम होने की बात सामने आई है.
डीएम ने कहा कि सभी पीओ क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि जब भी मैं क्षेत्र भ्रमण पर जाऊंगी तो संबधित क्षेत्र के पीओ और पीआरएस भी साथ रहेंगे. ताकि चल रही मनरेगा योजनाओ का निरीक्षण किया जा सके.
ये भी पढ़ें:क्राइम की दुनिया बन रहा डार्क नेट, आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की रोकने की तैयारी
जिलाधिकारी के निर्देश पर डुमरा, मेजरगंज बेलसंड, परिहार के पीओ ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने प्रखंडो में मनरेगा के तहत अच्छे कार्यो की बेहतरीन प्रस्तुति दिया. जिलाधिकारी द्वारा बेलसंड पीओ द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में शमशान भूमि में प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य की सराहना किया. उन्होंने डुमरा पीओ को निर्देश दिया कि पुनौरा पुण्डरीक तालाब के पास शमशान भूमि के पास भी प्लेटफॉर्म का निर्माण करें. विद्यालयो में बच्चों के लिए किचेन शेड, विद्यालयों की चाहदीवारी कार्यो की भी डीएम ने सराहना किया.