सीतामढ़ी: जिले में कोरोना जैसी आपदा को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. सोमवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोना को लेकर बनाये गए विभिन्न कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोषांगों के कार्यो की समीक्षा की.
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर DM ने विभिन्न कोषांगों के साथ की समीक्षा बैठक
सीतामढ़ी में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
लॉक डाउन का सख्ती से हो पालन
डीएम ने कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन अपने-अपने कोषांगों के कार्यों और उत्तरदायित्व की समीक्षा रिपोर्ट करें. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन सख्ती के साथ लागू रहे, इसको लेकर लगातार गश्ती होनी चाहिये. आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो इसको लेकर भी लगातार अभियान चलाते रहे.
कई अधिकारी रहे उपस्थित
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि अभी तक इस मामले में 607 रेड किये गए हैं. बैठक में एसपी अनिल कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, डीएसओ अरविंद मिश्रा, डॉ. आरके यादव, डीपीआरओ परिमल कुमार, आपदा प्रभारी शशिकांत, डीआईओ मुकेश कुमार, ओएसडी प्रभात भूषण, डीसीएलआर संजय कुमारआदि उपस्थित रहे.