सीतामढ़ी: डीएम ने आगामी पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि के साथ बैठक की. बैठक में मतदान केंद्रों का सत्यापन, मतदान केंद्रों पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता सूची सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में मतदान केंद्र पर एएमएफ की स्थिति का प्रतिवेदन भेजें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 20 महिला मतदाताओं का नाम जरूर जोड़ें. प्राप्त ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों का समय निष्पादन कर रिपोर्ट दें. उन्होंने कहा कि लंबित डीसी बिल का अविलंब निष्पादन करें.