बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने अभियंताओं के साथ की बैठक, मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करने का निर्देश - सीतामढ़ी डीएम ने इंजीनियर के साथ की बैठक

सीतामढ़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अभियंताओं को प्रखंडों में मरम्मती कार्य की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

sitamarhi
अभियंताओं के साथ की बैठक

By

Published : Aug 8, 2020, 9:48 PM IST

सीतामढ़ी:डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को जिले के तकनीकी विभागों के अभियंताओं, वरीय पदाधिकारियों और प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पुल-पुलिया और संपर्क पथों की मरम्मत और मोटरेबल बनाने को लेकर समीक्षा की.

मोटरेबल बनाने का निर्देश
डीएम ने कहा कि जिले के सभी रोड को हर-हाल में मोटरेबल रखें. ताकि आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो. समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित विभागों के अभियंताओं ने अपने-अपने संबंधित क्षतिग्रस्त सड़कों और पुल-पुलियों की सूची उपलब्ध करवाई. साथ ही अधतन स्थिति से डीएम को अवगत कराया.

अभियंताओं के साथ की बैठक

मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग
डीएम ने निर्देश दिया कि वैसे सभी सड़कों की अविलंब मरम्मत करें, जहां जल-जमाव खत्म हो गया है. डीएम ने बैठक में उपस्थित प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने संबंधित प्रखंडों में मरम्मती कार्य की मॉनिटरिंग करें. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल सहित सभी संबधित विभागों के अभियंता उपस्थित रहे.

बैठक में मौजूद अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details