सीतामढ़ी:डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक की. जिसमें नदियों के जलस्तर, तटबंधों की स्थिति, बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलिया की स्थिति और उनकी मरम्मत को लेकर व्यापक विचार-विमर्श कर संबंधित अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
सीतामढ़ी: DM ने अभियंताओं के साथ की बैठक, क्षतिग्रस्त सड़कों को बनाने का निर्देश
सीतामढ़ी में डीएम ने अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जल्द करने का निर्देश दिया. साथ ही तटबंधों की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
अभियंताओं से ली जानकारी
डीएम ने कहा कि वैसे क्षतिग्रस्त सड़क जहां अब पानी खत्म हो गया है, वहां अविलंब मरम्मत के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि सबसे पहले कम से कम उन्हें मोटरेबल जरूर बना दें. डीएम ने विभागवार और प्रखंडवार क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती के लिए संबंधित अभियंताओं से विस्तृत जानकारी ली.
फीडबैक का उपयोग करने का निर्देश
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि पथ निर्माण विभाग के 18 रोड और ग्रामीण कार्य विभाग के 98 सड़कें कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है. डीएम ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि बीडीओ, सीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार समन्वय बनाकर रखें और उनसे प्राप्त फीडबैक का उपयोग करें.