सीतामढ़ी:जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर डीएम ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यलय कक्ष में बैठक की. इस दौरान जिले के विभिन विभागों के पदाधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की गई. इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ योजनाओं को पूर्ण करें.
किसानों को मिले लाभ
डीएम ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, गव्य विभाग, उद्यान विभाग, आत्मा और पौधा संरक्षण विभागों को निर्देश दिया कि संक्षेप रूप से विभागीय पोर्टल और लिंक को जिले के वेबसाइट sitamarhi.nic.in पर उपलब्ध करायें. ताकि किसानों को नई योजनाओं की प्रक्रिया का लाभ जल्द से जल्द मिल सके.
परिचर्चा भवन में लाइव टेलीकास्ट
डीएम ने निर्देश दिया कि 5 जनवरी को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अधिवेशन भवन पटना में जल-जीवन-हरियाली अभियान में जनभागीदारी विषय पर आयोजित परिचर्चा के समाहरणालय परिचर्चा भवन में लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर लें. साथ ही जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें:पटना: कोरोना काल में 9 महीने बाद खुले सभी स्कूल, बच्चों की संख्या कम
कई अधिकारी रहे मौजूद
राज्य स्तरीय परिचर्चा का लाइव टेलीकास्ट पूर्वाहन 11 बजे से समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में होगा. जिसको लेकर जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में निदेशक डीआरडीए मुमुक्षु कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, ओएसडी विकास कुमार, डीआईओ मुकेश कुमार और संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.