सीतामढ़ीःबिहार में इस साल सार्वजनिक तौर पर सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं होगा. कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर जारी प्रतिबंध के कारण सार्वजनिक जगहों पर सस्वती पूजा पर रोक लगायी गई है. सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में आयोजित (DM Sunil Kumar Yadav Meeting on Saraswati Puja In Sitamarhi ) की गई. सरस्वती पूजा को लेकर जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीएम ने दिशा-निर्देशों का पालन कराने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें-सरस्वती पूजा 2022: आर्थिक संकट के 'चक्रव्यूह' में फंसे मूर्तिकार, नहीं मिल रहे मूर्तियों के खरीदार
डीएम सुनील कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सीतामढ़ी के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. संक्रमण को लेकर बंद हुए स्कूल-कॉलेज में सरस्वती पूजा आयोजित नहीं की जाएगी. दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इसके साथ ही संक्रमण को देखते हुए सभी मंदिरों को भी बंद रखा गया है और मंदिरों में भी मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी गई है. डीएम ने कहा कि अगर कहीं छोटे पैमाने पर मूर्ति पूजा की जा रही है तो उस पूजा पंडालों में 50 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है और इसको लेकर भी पूजा पंडालों को पूर्व से अनुमति लेना आवश्यक होगा.