सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने मंगलवार को बैठक की. इस दौरान एसपी अनिल कुमार ने विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर सभी बीडीओ, थाना अध्यक्ष और सीओ आदि के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा
बैठक में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता के साथ प्रपत्र 18 और 19 से संबंधित प्राप्त ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गयी. संभावित दोहरी प्रविष्टि वाले सूची पर भी कार्रवाई संबंधी निर्देश डीएम ने दिया.
इसके अतिरिक्त कोषांगों के गठन, बैलट बॉक्स की उपलब्धता, तैयारी, मतदान सामग्रियों की तैयारी, कार्मिकों की नियुक्ति और प्रशिक्षण, वाहन की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता की कार्य योजना, पीसीसीपी का गठन आदि के संबंध में भी समीक्षा के बाद डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.