सीतामढ़ी: जिले में हो रही भारी बारिश को लेकर डीएम ने सभी अधिकारियों को चौकसी बरतने का आदेश दिया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की 29 जुलाई तक जिले में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है. बारिश को लेकर डीएम ने प्रखंडो के नोडल अधिकारियो सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारियो को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही तटबंधों की निगरानी, वर्षापात और नदियों के जलस्तर पर 24 घंटे नजर रखने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही जिले वासियो से भी सावधानी बरतने की अपील की है.
24 घंटे सतर्कता बरतने का आदेश
जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे सतर्कता बरते और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ऐतिहातन सभी आवश्यक तैयारियां कर लें. भारी बारिश को लेकर जिले के सभी तटबंधों और नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखें. साथ ही समय-समय पर जिला मुख्यालय को सूचित करते रहें. डीएम ने तटबंधों की 24 घंटे पेट्रोलिंग करने और रेनकट को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
जलजमाव को खत्म करने का निर्देश
वहीं, नगर निकायों के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते हुए जलजमाव को अविलंब निकालने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिलेवासियो को भारी बारिश के दौरान सजग रहने की अपील की. साथ ही कहा कि नदियों के किनारे से दूर रहें. बच्चों को भी नदियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रखें. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जारी है साथ ही जिले में बारिश भी हो रही है, इसलिए जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. ऐसा करके लोग वज्रपात के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से भी बच सकेंगे.