बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: नामांकन को लेकर DM ने समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिसको लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Oct 9, 2020, 5:05 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में शुक्रवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों सहित अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एसपी अनिल कुमार ने मर्यादा पथ का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.

कोविड-19 सेंटर हेल्थ डेस्क का डीएम ने किया निरीक्षण
विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास बनाए गए कोविड-19 हेल्थ डेक्स सेंटर का डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शुक्रवार से विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले के 3 विधानसभा सीट सीतामढ़ी, रुनीसैदपुर और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र को लेकर नामांकन होना है. जिसको लेकर प्रत्याशी नामांकन के लिए आएंगे और उनके समर्थक भी साथ रहेंगे. इसको लेकर हेल्थ सेंटर का निर्माण करवाया गया है, जो प्रत्याशियों और उनके समर्थक की जांच करेगा.

नामांकन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की तैनाती
मौके पर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव को लेकर होने वाले नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर निर्वाचन पदाधिकारी को भी तैनात कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसका शत-प्रतिशत पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. मौके पर डीएम के साथ जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details