सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा मंगलवार को नल-जल योजना के निरीक्षण के क्रम में रुन्नीसैदपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित सुलेखा देवी के घर पहुंची. डीएम को अपने घर के अंदर देखकर सुलेखा काफी खुश हुईं. सुलेखा देवी ने स्वयं डीएम को अपने घर में हर घर नल की योजना अंतर्गत लगाए गए नल के सभी प्वाइंटों को दिखाया.
पानी की नहीं होती परेशानी
सुलेखा देवी ने कहा कि अब हमें पानी के लिए परेशानी नहीं होती है. काफी सुविधा हो गई है. ऐसा लगता है कि हम शहर में हैं. अब तो बिजली भी रहती है. वहीं ग्रामीण कपिलेश्वर साह ने डीएम से शिकायत की ही कि हमें भी नल के जल का कनेक्शन दिलवा दीजिए. जिसके बाद डीएम ने उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब नल का कनेक्शन इनके घर में भी लगवा दें.