सीतामढ़ी:लॉकडाउन की वजह से देश के अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एसपी अनिल कुमार और जिले के वरीय अधिकारियों के साथ शनिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने प्रवासी श्रामिकों से क्वॉरेंटाइन में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
सीतामढ़ी: DM ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का किया वितरण - क्वॉरेंटाइन सेंटर
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर लगातार प्रखंडों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर रही है. जहां वे प्रवासी श्रामिकों से यहां दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ले रही हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण
डीएम ने रीगा सुप्पी बैरगनिया के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटरो पर मौजूद अधिकारियों से भी सेंटर की व्यवस्था को लेकर पूछताछ की. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद सीओ को निर्देश दिया कि यहां पर श्रमिकों को किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कमी न होने दी जाए. साथ ही श्रमिकों को खाने सहित अन्य सामग्री की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. रीगा सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेंटरो की व्यवस्था दुरुस्त रखें.
श्रमिकों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील
डीएम ने क्वॉरेंटाइनसेंटर पर श्रमिकों से कहा कि कोरोना के संक्रमण को लेकर सभी श्रमिक सोशल डिस्टेंस बना कर रहें. श्रमिकों को नियमित रुप से मास्क का प्रयोग करने की अपील की. साथ ही श्रमिकों के बच्चों के बीच किताब और श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का भी वितरण किया. डीएम ने श्रमिकों से कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों से निकलने के बाद उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा.