बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM-SP ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, प्रवासियों से ली सुविधाओं की जानकारी

सरकारी निर्देश के बाद अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इसी सिलसिले में डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने भी सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : May 15, 2020, 7:31 PM IST

सीतामढ़ी: शुक्रवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने क्वॉरेंटाइन कैंप में रहने वाले लोगों से बातचीत कर वहां मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.

डीएम ने प्रवासियों से ली जानकारी
इसके साथ ही डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों को बेहतर सुविधा बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा जिलाधिकारी और एसपी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वाली प्रवासी महिलाओं से भी बातचीत कर जानकारी ली. हालांकि, सभी क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों ने जिलाधिकारी को वहां मिलने वाली व्यवस्था को संतोषजनक बताया.

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

लापरवाही पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए कई क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया है. वहां दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों से जानकारी ली गई है. सभी ने सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों को चेतावनी दी गई है कि अगर सरकारी निर्देश के आलोक में किसी भी तरह की कोताही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details