बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM और SP ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का लिया जायजा, सतर्कता बरतने का निर्देश - सीतामढ़ी एसपी ने बॉर्डर का किया निरीक्षण

सीतामढ़ी में डीएम और एसपी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां लगे सुरक्षा उपकरणों से संबंधित जानकारी ली.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 16, 2020, 9:52 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने बैगेनिया स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान बॉर्डर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, सामानों की स्कैनिंग करने वाली मशीन और अन्य व्यवस्थाओं का डीएम ने निरीक्षण किया.

कार्यपालक अभियंता को किया तलब
डीएम ने बॉर्डर पर उपस्थित सीमा सुरक्षा बल के जवान, विशेषकर महिला जवानों से मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ ही उनके काम करने की परिस्थितियों का भी फीडबैक लिया और उनका हौसला अफजाई किया. उन्होंने इंडो -नेपाल बॉर्डर तक जाने वाली सड़क की मरम्मती को लेकर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को भी तलब किया. वहीं उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है कि किन परिस्थितियों में अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है.

सतर्कता बरतने का निर्देश
इस मामले में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर जो तैयारी की गई है, उसका जायजा लिया गया है. वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. ताकि दोनों देशों के बीच लॉक डाउन का अनुपालन सही तरीके से हो पाए. साथ ही वहां लगाए गए सुरक्षा उपकरणों से संबंधित जानकारी भी ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details