बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बाढ़ से पहले की तैयारियों को लेकर डीएम ने बांधों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - sitamarhi dm abhilasha sharma

डीएम ने बागमती सहित सभी संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि बाढ़ के पहले की तैयारियों को पूरी गंभीरता के साथ निर्धारित समय में पूरा करें.

hhhhh
ggggg

By

Published : Jun 9, 2020, 6:35 PM IST

सीतामढ़ी: जिले को बाढ़ से बचाव को लेकर डीएम-एसपी ने मंगलवार को तटबंधों का निरीक्षण किया और वहां चल रहे मरम्मती कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. कोरोना संकट के बीच डीएम ने एसपी और तमाम आला अफसरों के साथ साथ रुन्नीसैदपुर के कई तटबंधों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम अभिलाषा शर्मा ने मरम्मती कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समय पर कार्यों को पूरा कर लिया जाए. उन्होंने बागमती सहित सभी संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि बाढ़ के पहले की तैयारियों को पूरी गंभीरता के साथ निर्धारित समय में पूरा करें.

डीएम ने भादाडीह के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचकर तटबंध की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया. डीएम की ओर से खड़का और राक्सिया के तटबंधों का भी जायजा लिया गया. डीएम ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि पूरी गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाना सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने कहा कि जल्द ही मॉनसून के आगमन की संभावना है, ऐसे में युद्ध स्तर पर कार्य करें. साथ ही 24 घंटे तटबंधों के निरीक्षण को लेकर योजनाबद्ध रूप से तैयारी कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details