बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: विधि व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर रात डीएम ने की पेट्रोलिंग, दिए कई निर्देश

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शुक्रवार की देर रात शहर में सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर के शंकर चौक, मंहत शाह चौक पर सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

DM inspected
DM inspected

By

Published : Feb 27, 2021, 11:26 AM IST

सीतामढ़ी:जिले में बढ़ते अपराध के नियंत्रण को लेकर अचानक शुक्रवार की देर रात डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शहर में सुरक्षा का जायजा लिया. डीएम ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर सुरक्षा की जांचकी. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -पटना: बिजली आपूर्ति बाधित होने पर सड़क पर उतरे लोग

रात को बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग
'जिले में रात को गश्ती बढ़ाई जाएगी. हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. अपराधी कोई भी हो किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं शहर के शंकर चौक, मंहत शाह चौक पर सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.'- अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम

रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश

यह भी पढे़ें -पटनाः दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई
मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शराब और सुरक्षा को लेकर वाहनों की तलाशी ली. डीएम ने कहा कि किसी भी वाहन में आपत्तिजनक सामान या शराब पकड़ा जाता है तो वाहन मालिक के साथ-साथ गाड़ी को भी जब्त किया जाएगा. डीएम ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व को देखें तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे. क्योंकि असामाजिक तत्व ही शांति व्यवस्था भंग करते हैं. ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन करेंगी.

पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चेकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details