बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: पोषण कार्यशाला का डीएम ने किया उद्घाटन, अधिकारियों से की जागरूकता फैलाने की अपील

जिले के समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में मंगलवार को पोषण सप्ताह को लेकर एक कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर डीएम ने समाहरणालय के परिचर्चा भवन में मौजूद अधिकारियों और सीडीपीओ को पोषण को लेकर शपथ दिलवायी.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Sep 8, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:12 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में मंगलवार को पोषण सप्ताह को लेकर एक कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के सभी सीडीपीओ से लेकर अधिकारियों तक पोषण को लेकर जिले में जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को पोषण को लेकर जागरूक करें.

देखें रिपोर्ट
मौके पर डीएम ने समाहरणालय के परिचर्चा भवन में मौजूद अधिकारियों और सीडीपीओ को पोषण को लेकर शपथ दिलवायी. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने से जिले के लोग साफ सफाई को लेकर जागरूक होंगे. इससे बच्चे कुपोषण का शिकार होने से बचेंगे.

कोरोना वायरस को लेकर भी चलाएं जागरूकता अभियान
मौके पर डीएम ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि पोषण के साथ-साथ कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर भी लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं. ताकि लोग साफ सफाई के प्रति विशेष ध्यान दें और मास्क का उपयोग करें. मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details