सीतामढ़ी: जिले के छात्र साजिद अंसारी को बिहार ओलंपियाड के विज्ञान विषय में द्वितीय स्थान मिला है. इसको लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में साजिद को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया.
सीतामढ़ी: छात्र को डीएम ने किया सम्मानित, बिहार ओलंपियाड के विज्ञान विषय में मिला दूसरा स्थान - ओलंपियाड
बिहार ओलंपियाड के विज्ञान विषय में द्वितीय स्थान पाने वाले साजिद को डीएम ने मंगलवार को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इससे जिले के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है साजिद
बता दें कि साजिद अंसारी जिले के जयनगर हाई स्कूल का छात्र है. साजिद ने विज्ञान विषय से बिहार ओलंपियाड में भाग लिया था. इसमें साजिद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. डीएम ने बधाई देते हुए साजिद के उज्जवल भविष्य की कामना की है. डीएम के पूछने पर उसने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है.
दूसरे छात्रों को भी मिलेगी प्रेरणा
डीएम ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए साजिद को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. बिहार सरकार द्वारा भी साजिद को 25,000 रुपए नगद और एक लैपटॉप दिया जाएगा. डीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर साजिद जैसे प्रतिभाशाली छात्र जिले के लिए एक गौरव हैं. इससे जिले के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी.