बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर नेपाल पुलिस के साथ वर्चुअल मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं की हुई चर्चा - सीतामढ़ी लेटेस्ट न्यूज

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नेपाल के पुलिस अधिकारी से की वर्चुअल मीटिंग की गई.

sitamarhi
सीतामढ़ी

By

Published : Sep 29, 2020, 3:47 PM IST

सीतामढ़ी:जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम और एसपी ने सोमवार को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर नेपाल के सीडीओ और पुलिस अधिकारियों सहित एसएसबी कस्टम के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में मतदान के 48 घंटे पहले पूर्ण रूप से सीमा सीलिंग, हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थो की तस्करी, जाली नोटों की तस्करी पर रोक लगाने विषयों पर व्यापक चर्चा की गई और आपसी सहमति व्यक्त की गई.

डीएम ने की वर्चुअल मीटिंग
समवर्ती क्षेत्रो में सक्रिय अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करने और एक दूसरे के साथ इंटेलिजेन्स साझा करने पर भी सहमति व्यक्त की गई. 50 हजार से ज्यादा भारतीय या अन्य कोई भी मुद्रा ले जाते अगर कोई भी पकड़ा जाता है तो उसकी अनिवार्य रूप से जांच होगी. इसके साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि आगे भी नियमित रूप से वर्चुअल मीटिंग किया जाएगा.

इनकी रही मौजूदगी
डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसएसबी कमांडेंट, कस्टम अधीक्षक और नेपाल के सीमावर्ती जिले के सीडीओ और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details